उष्णता व पित्त का शमन आदि : कच्चे नारियल की गिरि के २ – ३ टुकड़ों के साथ १ –
२ बताशे कुछ दिनों तक रोज खाने से चेहरे एवं त्वचा का रंग निखरता है, उष्णता एवं
पित्त का शमन होता है और बाल घने व लम्बे होते हैं |
शरीर का भीतरी दाह : भिगोयी हुई द्राक्ष और मिश्री प्रात: काल खाने से लाभ होता है |
आँखों के आस-पास का कालापन : १ – १ चम्मच मुलतानी मिट्टी, खीरे का रस और आलू
का रस मिलाकर आँखों के पास लेप करें |
स्वप्नदोष : १० ग्राम ग्वारपाठे का गुदा, १ ग्राम काली मिर्च का चूर्ण व सेंधा नमक मिला के शुद्ध देशी घी के साथ सेवन करने से लाभ होता है |
खुजली, घमौरियाँ : नारियल-तेल में नींबू का रस समभाग मिलाकर २ – ३ बार लगा देने से लाभ होगा तथा दुष्प्रभाव ( साइड इफेक्ट ) करनेवाली एलोपैथिक दवाइयाँ, ट्यूबों से बचेंगे |
स्रोत – ऋषिप्रसाद – सितम्बर २०१६ से
No comments:
Post a Comment