Search This Blog

Wednesday, September 7, 2016

इन तिथियों का लाभ लेना न भूलें

२० सितम्बर : मंगलवारी चतुर्थी ( सूर्योदय से दोपहर ११- ५९ तक )

२५ सितम्बर : रविपुष्यामृत योग ( दोपहर २-३७ से २६ सितम्बर सूर्योदय तक )

२६ सितम्बर : इंदिरा एकादशी ( व्रत से बड़े – बड़े पापों का नाश हो जाता है | यह नीच योनियों में पड़े हुए पितरों को भी सद्गति देनेवाली है | इसका माहात्म्य पढ़ने-सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है | - पद्म पुराण )

२ अक्टूबर : पूज्य संत श्री अशारामजी बापू का ५३ वाँ आत्मसाक्षात्कार दिवस

४ अक्टूबर : मंगलवारी चतुर्थी ( दोपहर १२-३५ से ५ अक्टूबर सूर्योदय तक )

११ अक्टूबर : विजयादशमी ( पूरा दिन शुभ मुहूर्त ) विजय मुहूर्त ( दोपहर २-२३ से ३-११ तक ) (संकल्प, शुभारम्भ, नूतन कार्य, सीमोल्लंघन के लिए ), (गुरु-पूजन, अस्त्र-शस्त्र-शमी वृक्ष-आयुध-वाहन पूजन )

१२ अक्टूबर : पापांकुशा एकादशी ( उपवास करने से कभी यम-यातना नहीं प्राप्त होती | यह पापों को हरनेवाला, स्वर्ग, मोक्ष, आरोग्य, सुंदर स्त्री, धन एवं मित्र देनेवाला व्रत है | इसका उपवास और रात्रि में जागरण माता, पिता व स्त्री के पक्ष की दस – दस पीढ़ियों का उद्धार कर देता है | )


स्रोत – ऋषिप्रसाद – सितम्बर २०१६ से        

No comments: