Search This Blog

Sunday, October 9, 2016

लक्ष्मीप्राप्ति हेतु साधना

जो धन चाहते हैं, उनको दीपावली की दिन यह मंत्र जपना चाहिए :

ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद्महे |
अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि | तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात् |

स्थिर लग्न में, स्थिर मुहूर्त में जप धन को स्थिर करता है | दिवाली की रात लक्ष्मीप्राप्ति के लिए स्थिर लग्न माना गया है | लक्ष्मीप्राप्ति के लिए जापक को पश्चिम की तरह मूँह करके बैठना चाहिए | पश्चिमे च धनागम: |

तेल का दीपक व धूपबत्ती लक्ष्मीजी की बायीं ओर, घी का दीपक दायीं ओर एवं नैवेद्य आगे रखा जाता है | 

लक्ष्मीजी को तुलसी, मदार ( आक ) या धुतरे का फुल नहीं चढ़ाना चाहिए, नहीं तो हानि होती है |


स्त्रोत – ऋषिप्रसाद – अक्टूबर २०१६ से 

No comments: