विद्यार्थियों के लिए घातक बातें क्या हैं ? याद न रहने के
मूल कारण क्या हैं ? कि
१] मनोयोग का अभाव
२] रूचि का अभाव
३] एकाग्रता का अभाव और
४] संयम का अभाव
नहीं तो बहुत कुछ याद रह सकता है | इसमें कोई जादूगरी नहीं
है, कोई चमत्कार नहीं हैं | स्मृतिकेंद्र को विकसित करनेवाला मंत्र ले लिया,
ज्ञानतंतुओं को शुद्ध करनेवाला ‘ॐ गं गणपतये नम: ..... ॐ गं गणपतये नम: ...’ जप
करके थोडा ध्यान किया तो यह स्मृतिशक्ति बढ़ाना आदि या परीक्षा में अच्छे अंक लाना –
यह कोई बड़ी बात नही हैं |
ऋषिप्रसाद – मार्च २०१९ से
No comments:
Post a Comment