Search This Blog

Tuesday, November 10, 2020

दिव्य औषधीय गुणों से युक्त पौष्टिक श्रीखंड

 

श्रीखंड (आयुर्वेद में ‘रसाला) मधुर, स्निग्ध, वात-पित्तशामक तथा सप्तधातु व बल-वीर्य वर्धक होता है | शरीर को शीतलता व पुष्टि प्रदान करता है एवं रंगरूप निखारता है | इसके सेवन से पेट खुलकर साफ़ होता है और नींद भी गहरी आती है |

श्योपुर गौशाला की गायें हजारों एकड़ में फैली हुई वनौषधियों का सेवन करती है, जिससे उनके दूध में दिव्य औषधीय तत्त्व पाये जाते हैं | उस दूध से बना यह श्रीखंड विविध औषधीय गुणों से युक्त है |

जिन्हें यह श्रीखंड चाहिए हो वे अपना ऑर्डर निकट के संत श्री आशारामजी आश्रम में बुक करवा दें | (फिलहाल अहमदाबाद, सूरत, करोलबाग- दिल्ली, गोरेगाँव – मुंबई व उल्हासनगर में ऑर्डर बुक करवाने पर इन स्थानों पर समय-समय पर मिलेगा |)


ऋषिप्रसाद – नवम्बर २०२० से

No comments: