Search This Blog

Saturday, February 18, 2012

युवा रहिये


युवोवस्था को बनाये रखने का उपाय: प्रत्येक स्त्री-पुरुष के लिए यह उपाय अत्यंत उपयोगी है| मृत्यु निश्चित है, किन्तु अंतिम साँस तक अच्छी तंदुरुस्ती बनाये रखना सबको पसंद आयेगा|

चेतना का प्रवाह, जीवनशक्ति का प्रवाह दाहिने हाथ से बहार निकलता है| उसे काबू में रखनेवाला बिंदु दाहिने हाथ में कोहनी व् कलाई के बीच एक इंच के वर्तुल में स्थित है| इस वर्तुल पर रोज सिर्फ़ दो मिनट दबाव देने से जीवनशक्ति का अपव्यय रुकता है| एक्यूप्रेशर के दबाव की तरह यह दबाव बारी-बारी से देना है| इस प्रकार करने से दीर्घकालीन तक यौवन बना रहेगा और वृद्धावस्था तथा उसके कारण होनेवाले रोगों पर रोक लगेगी| ४०-४५ वर्ष के बाद प्रत्येक स्त्री-पुरुष के लिए ये उपचार लेना विशेष रूप से आवश्यक है| महत्वपूर्ण बात यह है कि यह प्रयोग सभीको लाभप्रद है| इसे करने से जीवनशक्ति में वृद्धि का अनुभव होता है तथा थकावट मिटती है|


Stay Young

Technique to stay young: This technique is extremele beneficial for every male-female. Death is inevitable, but everyone desires to stay healthy till the last breath.

The flow of life force gets released from the right hand. The controlling point on the right hand is an inch of flat area at the centre of wrist and elbow. Pressing this area for only two minutes everyday restricts the excess flow of life-force. Just like accu-pressure, the place is to be pressed multiple times. Doing this helps maintain youth and prevents early onset of old age and its related illnesses. All male-females aged above 40-45 years must do this therapy. The important point to note is that this treatment is beneficial to everyone. Doing this bolsters the life force and removes tiredness.

-Rishi Prasad April 2004 ( No. 136)

No comments: