१] कभी यात्रा में जायें या किसीसे मिलने जायें तो भूखे या निराहार होकर नहीं
मिलें | कुछ खा – पीकर जायें, तृप्त हो के जायें तो मिलने पर भाव में तृप्ति आयेगी
|
२] कहीं यात्रा में जाने में घर से विदाई के समय थोडा – सा दही या मट्ठा लेना
गृहस्थियों के लिए शुभ माना जाता है |
स्त्रोत – ऋषि प्रसाद – जनवरी – २०१७ से
No comments:
Post a Comment