पलाश के ३ – ३ बीजों को रास्तों के किनारे अथवा किसी तालाब या झील के समीप मंगलवार के दिन रोप दें | जब इनमें पौधा निकल आये तब उसका पोषण भी करें | इससे बच्चे के शैक्षणिक या आर्थिक विकास में रूकावटे आती हों तो उनका समाधान हो जाता है |
पलाश के साथ गूगल, बेल के पत्ते, मिश्री व अन्य जड़ी-बूटियों के मिश्रण से निर्मित स्पेशल गौ-चंदन धूपबत्ती से रोज धूप करके भ्रामरी प्राणायम करें | इससे बुद्धि, स्मरणशक्ति, एकाग्रता बढने के साथ स्वास्थ्य-लाभ भी होगा |
ऋषिप्रसाद – मार्च २०२० से
No comments:
Post a Comment