Search This Blog

Thursday, September 10, 2020

ध्यान का उत्तम तरीका

 

विश्रांति ध्यान का उत्तम तरीका है | जो ध्यान को कोशिश करते है उनको अहंकार आड़े आता है लेकिन जो प्रेम से चुप बैठ जाते हैं और नींद से, आलस्य से बचते है, बीच – बीच में हरिनाम लेते है उनका तो ध्यान अपने – आप स्वभाव बन जाता है | 

जैसे गर्भिणी स्त्री को ध्यान करना नहीं पड़ता, ८-९ महीने का गर्भ हो तो उसे रटना नहीं पड़ता कि ‘मैं गर्भिणी हूँ, गर्भ की सहज स्वाभाविक स्मृति रहती है | ऐसे ही गर्भस्थ शिशु में और गर्भिणी में जो मेरा चैतन्य हृषिकेश बैठा है उसका मैं ध्यान नहीं करता हूँ, वह तो है ही हैं न ! उसमें विश्रांति पाता हूँ |


ऋषिप्रसाद – सितम्बर २०२० से

No comments: