सोंठ-मिश्री और काली मिर्च, काला नमक
मिलाय |
नींबू – रस में
चूसिये, पित्त शांत हो जाय ||
सोंठ, मिश्री या शक्कर, काली मिर्च तथा काले नमक को
सम्भाग लेकर पीस के रखें | इस मिश्रण को आधे काटे हुए नींबू पर बुरककर नींबू का रस
एवं यह मिश्रण चूसने से पित्त शांत हो जाता है | इस प्रयोग से पाचनक्रिया सुधरती
है | यकृत की क्रिया को बल प्राप्त होता है | अम्लपित्त की समस्या दूर होती है |
भूख खूब खुलकर लगने लगती है | अपच नहीं रहता | मिचली तथा बार-बार पानी-पीने पर भी
प्यास न बुझने की समस्या दूर हो जाती है |
ऋषिप्रसाद
– सितम्बर २०२० से
No comments:
Post a Comment