यदि मल-मूत्र त्याग के समय ऊपर – नीचे के दाँतों को भींचकर ( आपस में दबा
के ) बैठा जाय तो दाँतों की अनेक बीमारियों से बचाव हो जाता है,
डांट मजबूत होते हाउ और जीवनभर नहीं हिलते | इससे दाँतों से खून या पीप बहना बहुत
शीध्र बंद हो जाता है | हिलते दाँत तो बहुत शीघ्र आश्चर्यजनक रूप से दृढ़ हो जाते
हैं | मल-त्याग के समय मुँह बंद रखने से कीटाणुओं का मुँह में प्रवेश नहीं होता |
लोककल्याणसेतु – सितम्बर २०२० से
No comments:
Post a Comment