आदित्य पुराण के अनुसार ३१ दिसम्बर के दिन सप्तमी तिथि है ...उस सप्तमी को उभय सप्तमी कहा गया ...पौष मास ..शुक्ल पक्ष.. सप्तमी तिथि उस दिन कोई तीन बार दिन में सूर्य भगवान की पूजा करे ..सूर्य को अर्घ्य दे ..चन्दन, चावल, फूल की लाल पंखुड़ियाँ डाल के और तिल के तेल का दीपक दिखाएँ ... सुबह .... दोपहर को १२ बजे ..और शाम को सूर्यास्त हो तब और प्रसाद में कुछ लड्डू छत पर रख दें .. सूर्य भगवान को प्रार्थना करें कि आप के लिए प्रसाद है ..स्वीकार करो २-४ लड्डू गरीबो को बाँट दें ..थोड़ा प्रसाद में खुद खा लें और गुरु मंत्र का जप करें ..उस दिन दिन में तीन बार १०-१० माला करें, तो आदित्य पुराण कहता है कि उस व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होगी ।
Listen Audio
- श्री सुरेशानंदजी Tikamgarh 21/12/2011
No comments:
Post a Comment