धूप-सूर्य किरणों में रखे हुए पानी से स्नान करें तो अनेक रोगों में लाभ होता है धूप में रखे पानी, दूध, गेंहू, तेल, अनाज, खाद्य सामग्री भी उसका उपयोग करने से विटामिन्स डी विपुल मात्रा में आने से शरीर स्वस्थ रहेगा विटामिन-डी की कमी से सूखा रोग, क्षय, धातु की तकलीफ़, संक्रामक रोग, नस-नाड़ी की दुर्बलता, दूर होती है
डॉक्टर सोले ने कहा " केन्सर और नाशी भगंदर की बीमारी सूर्य किरणों से दूर हो गयी "। डॉक्टर हर्निज कहता है " TB के रोगियों को सूर्य चिकिसा से बाद और कोई चिकिसा नहीं " ।
-पूज्य बापूजी अहमदाबाद 12th Jan'2012
No comments:
Post a Comment