Search This Blog

Tuesday, January 17, 2012

जप में आनंद पाने के लिए


नाक के दायें स्वर से श्वास मुख्य रूप में चल रहा हो तो जप में आनंद नहीं आएगा पर बाएं स्वर से जप मुख्य रूप से चल रहा हो तो आपको जप ध्यान में विशेष आनंद आएगा पर अगर नाक के दोनों नथुनों से श्वास चल रहा हो सामान्य तो सब से ज्यादा आनंद आएगा जब कभी जप में ..ध्यान में मन नहीं लग रहा हो तो देखें कि कहीं सूर्य स्वर से (दायें स्वर से) तो श्वास नहीं चल रहा ना ? चन्द्र स्वर बंद है क्या? तो खड़े हो कर पैरो के पंजो के आधार पर कूदें ...मन में " हरि ॐ" " हरि ॐ " करते हुए तो स्वर बदल जायेगा अथवा दायीं करवट लेट जाओगे तो भी स्वर बदल जायेगा बायाँ स्वर शुरू हो जायेगा ..फिर आप जप करने बैठ जाएँ अथवा प्राणायाम करें दायें से श्वास लिया रोका बाएं से छोड़ा ...बाएं से लिया रोका दायें से छोड़ा .. तो भी स्वर बदल जायेगा ... जप ध्यान में आनंद आयेगा

Listen Audio


- श्री सुरेशानंदजी उज्जैन 8/1/2012

No comments: