सूर्य का मकर राशि में प्रवेश १४ जनवरी की रात्रि में १२:५६ मिनट को होगा ... तो उसका जो पुण्य काल है वो १५ जनवरी ..रविवार की प्रातः वेला माना जायेगा और उस दिन रविवार भी है साथ ही सप्तमी तिथि है साथ ही उस दिन हस्त नक्षत्र भी है और हस्त नक्षत्र के देवता स्वयं सूर्य भगवान है
किस के लिए विशेष ?
- जिनके जीवन में अर्थ का अभाव... पैसो की तंगी बहुत देखनी पड़ती है
- जिनको कोई बहुत परेशान कर रहा है
- जिनके शरीर में रोग रहते हैं ..मिटते नहीं हैं
उन सभी के लिए ये योग बहुत सुन्दर है
क्या करें ?
- तपस्या कर सकें तो बहुत अच्छा है .. नमक -मिर्च नहीं खाना उस दिन
- आदित्यह्रदय स्त्रोत्र का पाठ भी जरुर करें ..जितना हो सके १/२/३ बार...
- जो आप चाहते हैं ...सुबह स्नान आदि कर के श्वास गहरा ले के रोकना ...गायत्री मंत्र बोलना ...संकल्प करना ..."हम ये चाहते हैं प्रभु !...ऐसा हो .." फिर श्वास छोड़ना ... ऐसा ३ बार जरुर करें फिर अपना गुरु मंत्र का जप करें
- और सूर्य भगवन को अर्घ दें तो ये २१ मंत्र बोलें
ॐ रवये नमः
ॐ आदित्याय नमः
ॐ भास्कराय नमः
ॐ दिवाकराय नमः
ॐ हिरणगर्भाय नमः
ॐ तेजस्विनाय नमः
ॐ सहस्त्ररश्मिभिः नमः
ॐ खगाय नमः
ॐ अर्काय नमः
ॐ कश्यपाय नमः
- पौराणिक सूर्य भगवान की स्तुति का मंत्र अर्ग्य दें ने से पहले बोले :-
- गाय को कुछ घास आदि डाल दें ।
Listen Audio
-श्री सुरेशानंदजी उज्जेन 8th Jan' 2012
No comments:
Post a Comment