Search This Blog

Sunday, May 12, 2019

पीपल से मिलती आरोग्यता, सात्त्विकता व होती बुद्धिवृद्धि – भाग १


पीपल सात्त्विक वृक्ष है | पीपल देव की पूजा से लाभ होता है, उनकी सात्त्विक तरंगे मिलती हैं | हमें भी बचपन में पीपल की पूजा करते थे | इसके पत्तों को छूकर आनेवाली हवा चौबीसों घंटे आल्हाद और आरोग्य प्रदान करती है | 

बिना नहाये पीपल को स्पर्श करते हैं तो नहाने जितनी सात्त्विकता, सज्जनता चित्त में आ जाती है और नहा – धोकर अगर स्पर्श करते हैं तो दुगुनी आती है | बालकों के लिए पीपल का स्पर्श बुद्धिवर्धक है | बालकों को इसका विशेषरूप से लाभ लेना चाहिए | 

रविवार को पीपल का स्पर्श न करें | 

पीपल के वृक्ष से प्राप्त होनेवाले ऋण आयन, धन ऊर्जा स्वास्थ्यप्रद हैं | 

अत: पीपल के पेड़ खूब लगाओ | अगर पीपल घर या सोसायटी की पश्चिम दिशा में हो तो अनेक गुना लाभकारी है |

ऋषिप्रसाद – मई २०१९ से

No comments: