Search This Blog

Sunday, May 12, 2019

बुद्धि-स्मृतिवर्धक, शीतलताप्रद व ओज-तेजरक्षक ब्राम्ही


ब्राम्ही को सोमवल्ली (अमृत-लता) भी कहते हैं | यह शीतल, रसायन, वात-पित्तशामक और पाचन के पश्चात शरीर में मधुरता को बढानेवाली है | इससे बुद्धि और स्मृति से संबंधित मज्जा धातु का पोषण होता है, जिससे आगे शुक्र धातु निर्मित होती है | मज्जा धातु का संबंध स्वरयंत्र से होता है इसलिए जिन्हें अपना स्वर सुरीला बनाना हो उन्हें ब्राह्मी का सेवन करना विशेषरूप से लाभदायी है |



ग्रीष्म ऋतू में शरीरस्थ द्रव अंश का प्रमाण कम होने से पेशाब में जलन, पेशाब का संक्रमण, थकानआदि तकलीफें होती हैं | इनमें ब्राह्मी का शरबत लाभदायी है | 



त्रिदोषशामक होने से प्रमेह (मूत्र-संबंधी विकार) के सभी प्रकारों में ब्राह्मी घृत एवं मधुमेह को छोडकर अन्य प्रकार के प्रमेहों में ब्राह्मी शरबत का सेवन हितकारी है | 

(ब्राह्मी घृत आश्रम के आरोग्यकेंद्रो व शरबत सत्साहित्य सेवाकेन्द्रों पर उपलब्ध है |)

ऋषिप्रसाद – मई २०१९ से

No comments: