
ग्रीष्म ऋतू में
शरीरस्थ द्रव अंश का प्रमाण कम होने से पेशाब में जलन, पेशाब का संक्रमण, थकानआदि
तकलीफें होती हैं | इनमें ब्राह्मी का शरबत लाभदायी है |
त्रिदोषशामक होने से
प्रमेह (मूत्र-संबंधी विकार) के सभी प्रकारों में ब्राह्मी घृत एवं मधुमेह को
छोडकर अन्य प्रकार के प्रमेहों में ब्राह्मी शरबत का सेवन हितकारी है |
(ब्राह्मी
घृत आश्रम के आरोग्यकेंद्रो व शरबत सत्साहित्य सेवाकेन्द्रों पर उपलब्ध है |)
ऋषिप्रसाद
– मई २०१९ से
No comments:
Post a Comment