१] कइयों को सिर में दर्द रहता है तो क्या करें ? - देशी गाय के
घी में कपूर घिस के माथे पर थोडा लगा लें व जरा सूँघे तो पित्तजन्य सिरदर्द छू !
२] जिन बच्चों को सर्दी हो जाती है, नाक बहती रहती है – उन्हें सुबह
खाली पेट थोडा गुनगुना पानी पिलाओ दो–पाँच–दस दिन | नाक बहने की तकलीफ, सर्दी, खाँसी
भाग जायेगी |
दूसरा भी उपाय है – १० ग्राम लहसुन कूट के उसकी
चटनी बना लों और उसमें ५० ग्राम शहद मिला दो | इसे
सर्दियों में या ऋतू-परिवर्तन के दिनों में जब खाँसी आये या नाक बहे, बच्चों की
भूख कम हो जाय तो बालक की
उम्र के हिसाब से एक-दो ग्राम से लेकर पाँच – सात – दस ग्राम तक चटायें | इससे भूख खुलकर
लगेगी, सर्दी भाग जायेगी, नाक बहना भी ठीक हो जायेगा |
ऋषिप्रसाद –फरवरी २०१९ से
No comments:
Post a Comment