Search This Blog

Tuesday, August 11, 2020

वह अवश्य-अवश्य विजयी होता है

 हजारों प्रतिकूलताओ में भी जो निराश नहीं होता, हजारों विरोधों में भी जो सत्य को नहीं छोड़ता, हजारों मुसीबतों में भी जो पुरुषार्थ को नहीं छोड़ता, वह अवश्य-अवश्य विजयी होता है और आपको विजयी होना ही है | लौकिक युद्ध के मैं दान में तो कई विजेता हो सकता हैं लेकिन आपको तो उस युद्ध में विजयी होना है जिसमें बड़े-बड़े योद्धा भी हार गये | आपको तो ऐसे विजयी होना है जैसे ५ वर्ष की उम्र में ध्रुव, ८ वर्ष की उम्र में रामी रामदास, अल्पायु में ही शुकदेवजी व ७ दिन में राजा परीक्षित विजयी हो गये ( उन्होंने ईश्वरप्राप्ति कर ली ) |


ऋषिप्रसाद – अगस्त २०२० से

No comments: