(भौम प्रदोषव्रत :
१५ व १९ सितम्बर )
प्रदोष व्रत यदि
मंगलवार के दिन पड़े तो उसे ‘भौम प्रदोषव्रत’ कहते हैं | मंगलदेव ऋणहर्ता होने से
कर्ज-निवारण के लिए यह व्रत विशेष फलदायी है
भौम प्रदोषव्रत के दिन संध्या के समय यदि भगवान शिव एन सदगुरुदेव का पूजन
करें तो उनकी कृपा से जल्दी कर्ज से मुक्त हो जाते हैं | पूजा करते समय यह मंत्र
बोलें :
मृत्युंजय महादेव
त्राहिमां शरणागतम् ||
जन्ममृत्यु
जराव्याधिपीडितं कर्म बन्धनै : ||
इस दैवी सहायता के
साथ स्वयं भी थोडा पुरुषार्थ करें |
ऋषिप्रसाद
– अगस्त २०२० से
No comments:
Post a Comment