आजकल वास्तुदोष-निवारण के नाम पर तीन टॉग के कछुआ,
मेंढक की मूर्ति घरों में रखने का रिवाज चल पड़ा है | यह तथाकथित फेंगशुई चीनी
गृहसज्जा करना है | यदि भवन में किसी भी प्रकार का वास्तुदोष है तो उसमें एक देशी
गाय रख लें, समस्त वास्तुदोष दूर हो जायेंगे | यदि गाय पालना सम्भव न हो तो ड्योढ़ी
(दहलीज या द्वार के पास की भूमि) अथवा आँगन में सवत्सा (बछड़ेवाली) गाय का चित्र
लगा लें और घर में गोमूत्र या गोमूत्र अर्क का छिड़काव करें |
शनि, राहू-केतु आदि ग्रहों के दोष-निवारण के लिए
प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को अपने हाथ से आटे की लोई गुड़सहित प्रेमपूर्वक किसी
नंदी अथवा गाय को खिलायें | कैसी भी ग्रहबाधा हो, दूर हो जायेगी |
लोककल्याण सेतु – अक्टूबर २०१९ से
No comments:
Post a Comment