दूध की मलाई बहुत पौष्टिक और शक्तिवर्धक होती है |
आयुर्वेद के प्रसिद्ध ग्रंथ ‘भावप्रकाश निघंटु’ के अनुसार ‘मलाई भारी, शीतल,
तृप्तिकारक, वीर्यवर्धक तथा पित्त-रक्तविकार और वात को दूर करनेवाली, पुष्टिदायी,
स्निग्ध तथा कफ, बल, शुक्र एवं रस-रक्तादि वर्धक होती है |’
मलाई में पीसी मिश्री मिलाकर सुबह खाली पेट खाने से
शरीर पुष्ट, सुडौल और शक्तिशाली होता है | इसके सेवन से पेट की जलन, वायु-प्रकोप
(गैस), पित्त-प्रकोप, प्यास और पेट में बढ़ी हुई गर्मी का शमन होता है | चेहरे की
त्वचा पर मलाई का लेप लगाने से त्वचा कांतिपूर्ण, चिकनी, मुलायम और स्वस्थ रहती है
| दुध पीते समय मलाई हटानी नहीं चाहीए | सोने के दो घंटे पहले मलाई के साथ ही दूध
पीना चाहिए | दूध और मलाई मिलकर बहुत पौष्टिक और शक्तिवर्धक आहार बन जाता है |
सावधानी : कफ, खाँसी, अपच व कब्ज के रोगी को मलाई का
सेवन नहीं करना चाहिए |
लोककल्याण सेतु –अक्टूबर २०१९ से
No comments:
Post a Comment